Very Romantic Love Story | प्यार हर मुश्किल में साथ देता है | Story in Hindi | हिंदी में कहानी

Very Romantic Love Story

ये कहानी मीना दिव्यांशु और अखिल की है अखिल एक बहुत बड़े News Channel में Manager की Post पर था और मीना एक बहुत गरीब लड़की थी उसका कोई भाई भी नहीं था और उसके पापा की Death भी हो चुकी थी इसलिए उसकी मम्मी की जिम्मेदारी भी उसी पर थी वो पढ़ी लिखी बहुत थी इसलिए वो Job करने के लिए सोचती है वो कई जगह Job केे लिए Apply भी करती है पर कहीं भी उसे Job नहीं मिलती एक दिन वो अखिल केे Office जाती है और उससे कहती है कि मुझे नौकरी की बहुत जरुरत है आप मुझे कोई भी नौकरी दे दीजिए मैं कर लूँगी और अखिल उसे नौकरी देने केे लिए मान जाता है वो उसे News Anchor की Post दे देता है पर वो उसकी मज़बूरी का फायदा उठाता है वो उसे कभी छेड़ता है तो कभी उससे कहता है कि मुझसे शादी करलो वरना मैं तुम्हे नौकरी से निकाल दूँगा वो हमेशा ही उसके साथ बहुत बुरा व्यवहार करता रहता है और वो अपनी मजबूरियों को देखते हुए शादी केे लिए हाँ कर देती है धीरे-धीरे वो उसके साथ और बुरा व्यवहार करने लगता है वो कभी भी कहीं पर भी सब केे सामने उसे थप्पड़ मार देता है पर वो फिर भी सब बर्दाश्त कर लेती है एक दिन वो मीना से कहता है कि शाम को मेरे साथ खाना खाने चलना होगा और मीना न चाहते हुए भी उसके साथ चली जाती है वो दोनों एक Hotel में खाना खाने जा ते हैं पर मीना की तबियत उस दिन बहुत खराब थी जिस बजह से उसने खाना खाने से मना कर दिया था फिर भी अखिल ने खाना मंगवा लिया और तबियत खराब होने की बजह से उसने खाना नहीं खाया तो अखिल ने फिर बिना कुछ सोचे समझे सबके सामने उसे थप्पड़ मार दिया और उससे कहा कि पैसे क्या डाल पर आते हैं जो मैं इतने पैसे बर्बाद करूँ मैंने खाना मंगवा लिया है और तुम खाने से मना कर रही हो और ये सब देखकर बराबर में बैठे एक लड़के ने अखिल से कहा तुझे तमीज नहीं है तू एक लड़की केे सबके सामने थप्पड़ मार रहा है वो भी इतनी छोटी सी बात पर जब कि उसने तो पहले ही खाने से मना किया था इस बात पर अखिल उससे कहता है तू कौन होता है हमारे बीच में बोलने वाला और वो उस लड़के से लड़ने लगता है और वो लड़का उसे बहुत मरता है और पुलिस बुलाकर उसे गिरफ्तार करवा देता है और मीना को लेकर वहां से चला जाता है उस लड़के का नाम दिव्यांशु था और दिव्यांशु एक बहुत बड़ी दवाई की कम्पनी का मालिक था वो मीना से पूछता है कि तुम्हारी ऐसी क्या मजबूरी है जो तुम उसके इतने बुरे व्यवहार को सहती हो तब वो उसे सब कुछ बताती है और दिव्यांशु उससे कहता है कि आज से तुम वहाँ काम नहीं करोगी और वो उसे अपनी ही कम्पनी में Manager की नौकरी दे देता है फिर धीरे-धीरे दिव्यांशु को मीना से प्यार हो जाता है और वो Decide कर लेता है कि वो अपने Birthday वाले दिन मीना को Propose करेगा और अगर वो मान गई तो वहीं सबके सामने उससे सगाई भी कर लेगा Finnaly उसका Birthday भी आ जाता है और वो उसे सबके सामने I Love You कहता है और मीना उससे रोते हुए कहती है सर मैं तो बहुत पहले से आप से प्यार करती हूँ पर मैंने कभी आपको बताया इसलिए नहीं क्योंकि मुझे लगता था कि आप मेरी जैसी लड़की से प्यार क्यों करेंगे और ये कहके वो उसे I Love You Too बोल देती है तब दिव्यांशु उससे कहता है कि मुझे नहीं पता तुमने ऐसा क्यों सोचा पर मैं तो शायद तुमसे पहले ही नज़र में प्यार करने लगा था पर महसूस बहुत बाद में हुआ अब बताओ क्या तुम मुझसे शादी करोगी और वो शादी केे लिए हाँ कर देती है और वो दोनों उसी Time सगाई कर लेते हैं उधर अखिल भी जेल से छूट जाता है और वो दिव्यांशु को बर्बाद करने का प्लान बनाता है वो उसकी ही कम्पनी में काम करने वाले दो लोगों केे साथ मिलकर उसकी कम्पनी में असली दवाई को जहरीली दवाई से बदल देता है और उसके बाद अपने Channel पर News दिखाता है कि कैसे उसकी Company जहरीली दवा बनाती है जिससे लोग मर रहे हैं और इसी बजह से सरकार द्वारा उसकी कम्पनी बंद कर दी जाती है और उसका घर और Bank Account भी जप्त कर लिया जाता है जिसके बाद कोई उसका साथ नहीं देता है यहाँ तक की उसके दोस्त भी उसे छोड़कर चले जाते हैं पर मीना उसका साथ नहीं छोड़ती है वो उसे अपने घर ले जाती है और किसी और कम्पनी में काम करती है धीरे-धीरे वो पता लगाती है कि किसने दिव्यांशु की कम्पनी में जहरीली दवाई रखवाई थी तब उसे पता चलता है कि अखिल ने ही ये सब किया है और वो उसके खिलाफ सबूत इकठ्ठा कर उसपे Case कर देती है जिसके बाद वो Case जीत भी जाती है अखिल और उसके साथ मिले हुए वो दो लोग गिरफ्तार कर लिए जाते हैं और दिव्यांशु को उसका सब कुछ वापस कर दिया जाता है जिसके बाद दिव्यांशु का मीना केे लिए प्यार और भी बढ़ जाता है और उनकी सगाई हो ही चुकी थी अब वो दोनों शादी भी कर लेते हैं ।। 

अगर प्यार सच्चा होगा तो वो आपको किसी भी परिस्थिति में नहीं छोड़ेगा सच्चे प्यार केे पास आपको छोड़ने का एक भी बहाना नहीं होगा और झूठे प्यार केे पास हज़ारो बहाने होंगे और जहाँ झूठ और बहाने होते हैं वहां प्यार की कोई जगह नहीं होती ।। 

कहानी कैसी लगी ये Comment में जरुर बताएं ऐसी ही और कहानी पढ़ने केे लिए हमारी Website को Follow करना न भूलें || 

THANK YOU

Post a Comment

0 Comments