A Sad Love Story | प्यार का मतलब क्या है | What is Love Meaning | Part-1 | Story in Hindi | हिंदी में कहानी

                                                                    PART-1

कहानी शुरू होती है जब गौरव अदिति की Sociaty में रहने आता है उस समय गौरव की Age 14 साल और अदिति की Age 13 साल होती है फिर भी अदिति गौरव से एक Class आगे होती है उस Sociaty में और भी बच्चे रहते हैं धीरे धीरे गौरव से सबकी अच्छी Friendship हो जाती है पर गौरव की सबसे अच्छी Friend अदिति ही होती है वो दोनों साथ खेलते हैं पढ़ते हैं हमेशा साथ ही रहते हैं बस स्कूल साथ नहीं जाते क्योंकी वो अलग अलग स्कूल में पढ़ते हैं गौरव का एक सौरभ नाम का एक Cousin Brother भी होता है जो उसका भाई ही नहीं एक बहुत अच्छा दोस्त भी होता है वो एक दूसरे से छोटी से छोटी बातें शेयर करते हैं उनमे कोई भी बात नहीं छुपती है धीरे धीरे 3 साल बीत जाते हैं और अदिति को कब गौरव से प्यार हो जाता है उसे पता तक नहीं चलता वो धीरे धीरे महसूस करने लगती है की उसे गौरव से प्यार हो गया है पर वो गौरव को बता नहीं पाती है क्योंकि उसे ये डर  लगा रहता है कि कहीं उसकी दोस्ती भी न टूट जाए पर उसने अपने स्कूल की Friends को अपने और गौरव केे बारे में बता रखा होता है और वो हमेशा गौरव केे बारे में उनसे बातें करती रहती है एक दिन उसे उसकी Friend उसे गौरव को प्रोपोज़ करने के लिए कहती हैं पर वो मना कर देती है कि मैं ऐसा नहीं कर सकती पर वो Force करती हैं तो वो प्रोपोज़ करने केे लिए मान जाती है अगले ही दिन वो गौरव केे पास जाती है और उससे कहती है कि मैं तुमसे कुछ कहना चाहती हूँ गौरव कहता है हाँ बोलो पर उसे समझ नहीं आता कि वो कैसे बोले फिर उसके दिमाग में एक idea आता है और वो कहती है कि तुम किसी से प्यार करते हो गौरव भी मजाक में हाँ बोल देता है तभी अदिति कहती है कि फिर हम एक Game खेलते हैं मैं 4 लड़कियों केे नाम लिखूँगी अगर उनमे से कोई नाम मैच हो तो तुम उस पर निशान लगा देना गौरव बोलता है ठीक है अदिति 4 लड़कियों केे नाम लिखती है जिस में वो अपना नाम भी Add कर देती है और गौरव से कहती है अब बताओ गौरव उसमें उसका नाम देखकर समझ जाता है कि वो उससे प्यार करती है पर कन्फर्म करने केे लिए  वो उसके नाम केे आगे निशान लगा देता है ये देखकर अदिति बहुत खुश हो जाती है और पूछती है क्या तुम सच में मुझसे प्यार करते हो और गौरव हाँ बोल देता है और अदिति उसे बहीं प्रोपोज़ कर देती है और उसी दिन से उनकी दोस्ती प्यार में बदल जाती है उसके 3 महीने बाद गौरव कुछ Problem की वजह से दूसरे शहर में चला जाता है और वो दोनों अब एक दूसरे से फोन पर बातें करने लगते हैं पर वो जब भी बहां‌ आता है सबसे पहले उससे ही आकर मिलता है कुछ दिनों बाद अदिति अपने और गौरव केे बारे में Sociaty केे Friends को बता देती है जो की गौरव को अच्छा नहीं लगता पर वो उससे कुछ नहीं कहता है थोड़े ही दिन बाद एक लड़की जो की गौरव को कभी अच्छी लगती थी उसका फोन आता है गौरव पूछता है कौन तो उधर से Reply आता है की मैं रितु बोल रही हूँ वो पहले तो नहीं समझ पाता कि कौन है फिर उसे अचानक याद आता है कि ये तो वो रितु है तभी वो कहता है हाँ बोलो पर रितु उसे Direct प्रोपोज़ कर देती है वो पहले तो वो एक दम Sock हो जाता है कि जिसे वो कभी Like करता था वो उसे प्रोपोज़ कर रही है और वो विना सोचे उसका Proposal Except कर लेता है फिर जब उसकी बातें रितु से होने लगती है तो धीरे धीरे उसका फोन अदिति केे पास आना कम हो जाता है और उसे लगता है कि गौरव किसी और से बात करने लगा है जो की सच ही होता है धीरे-धीरे अदिति को गौरव पर शक होने लगता है तब वो सौरभ से पूछती है पर सौरभ मना कर देता है ऐसा कुछ नहीं है पर अदिति उसे बार बार पूछ केे परेशान करती है और एक दिन वो ग़ुस्से में आकर उसे गौरव और रितु केे बारे में सबकुछ बता देता है फिर अदिति गौरव से पूछती है क्या ये सच है कि तुम रितु से बात करते हो और गौरव कहता है हाँ ये सच है कि मैं रितु से बात करता हूँ मैं पहले से ही उससे Like करता था पर तुमने मुझे प्रोपोज़ किया तो मैं तुम्हें मना भी नहीं कर पाया पर अब Sorry मैं अब तुमसे बात नहीं कर सकता ये कहकर वो उससे ब्रेकअप कर लेता है यहीं पर इस कहानी का Part-1 खत्म हो जाता है || 

TO BE CONTINUE...

ऐसी ही और कहानी पढ़ने केे लिए हमारी Website को Follow करना न भूलें और आपको कहानी कैसी लगी ये Comment में जरुर बताएँ इससे आगे की कहानी पढ़ने केे लिए हमारी Website को Follow जरुर कर लें ||

THANK YOU

Post a Comment

4 Comments